Breaking News

दीपावली के बाद रोडवेज व केएमओयू स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, रोडवेज ने लगाई चार अतिरिक्त बसें  

अल्मोड़ा। दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का पर्व मनाने के बाद प्रवासियों का महानगरों की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को नगर के रोडवेज व केएमओयू स्टेशन में कार्यस्थल पर लौटने वाले लोगों की भारी भीड़ नजर आई। बस में सवार होने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बस नहीं मिलने से कई यात्रियों की फजीहत हुई।

वाहनों के लिए यात्री कभी केएमओयू तो कभी रोडवेज स्टेशन के चक्कर काटते रहे। कुछ को कड़ी मशक्कत के बाद सीट उपलब्ध हुई तो किसी को बस भर जाने से निराश होकर और मजबूरन महंगा किराया चुका कर टैक्सी मैक्सी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। यात्री भुवन बिष्ट ने बताया कि उन्हें परिवार के साथ वापस दिल्ली लौटना है। लेकिन अधिकांश बसों में आनलाईन सीट बुक हो चुकी है। इसके अलावा दन्या निवासी मोहन ने बताया कि वह किसी तरह दन्या से जिला मुख्यालय पहुंचे। लेकिन अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने के लिए बस उपलब्ध नहीं है।

रोडवेज के एआरएम विजय तिवारी ने बताया कि महानगरों को जाने वाली कई बसों में पहले से आनलाईन माध्यम से सीटें बुक हो चुकी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्टेशन में तीन काउंटर खोले गए है। जहां यात्री अपना टिकट बुक करा सकते है। उन्होंने बताया कि रविवार को शाम तीन बजे तक गुड़गांव व देहरादून के लिए एक—एक व दिल्ली के दो कुल यानि चार अतिरिक्त रोडवेज बस चलाई गई है। आगे बुकिंग के आधार पर और अतिरिक्त बस लगाने का निर्णय लिया जाएगा।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: 21 लाख से अधिक कीमत की गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही …

preload imagepreload image
10:47