अल्मोड़ा। शहर व गांव हर जगह गुलदार का आतंक बना हुआ है। सोमेश्वर क्षेत्र में मंगलवार रात गुलदार ने दो लोगों पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गए। किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना ग्राम पंचायत धौलरा टोटाशिलिंग की है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, गुलदार ने ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र जोशी पर उनके आंगन में हमला कर दिया। गुलदार के नाखूनों से उनकी पीठ व पैर पर घाव लग गए। उन्होंने बमुश्किल गुलदार ने अपनी जान बचाई। इसके अलावा गांव से मुख्य सड़क में अपने घर की तरफ आ रहे 80 वर्षीय राम बहादुर पुत्र बहादुर, निवासी टोटाशिलिंग पर भी गुलदार ने हमला बोल दिया। इस दौरान उनके हाथ व पीठ में कई जगह गहरे घाव आए हैं। हमले में घायल ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुलदार ने गांव के आसपास घूम रहे दो आवारा मवेशियों पर भी हमला कर उन्हें जख्मी किया है। ग्रामीणों ने वन विभाग तथा प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने तथा गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिजड़ा लगाने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने कहा कि हमला गुलदार ने किया या फिर किसी अन्य जंगली जानवर ने इसका खुलासा मेडिकल रिपोर्ट से हो सकेगा। विभागीय नियमानुसार जो भी सहायता के मानक होंगे वह दी जाएगी।