Breaking News

फड़का में आयोजित हुई वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी, वनाग्नि सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास पर दिया जोर

अल्मोड़ा। डीएफओ सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार धौलाखंडी के निर्देश पर वन विभाग द्वारा मंगलवार को फड़का वन पंचायत में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणो को वनाग्नि से निपटने व सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में वन बीट अधिकारी पूनम पंत ने लोगों को जंगलों की आग पर प्रभावी नियंत्रण पाने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग की घटनाओं को बिना लोगों के सहयोग के नहीं रोका जा सकता। इसलिए वनाग्नि सुरक्षा में सामूहिक प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकांश घटनाएं खेत खलिहानों में ओण जलाने से होती है। ओण जलाने की कार्यवाही को किसी भी हालत में हर साल मार्च माह तक पूरा करने का आह्वान किया। ताकि अप्रैल, मई और जून की भीषण गर्मी से जंगलों को आग से सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान सरपंच व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

आशिका ने पति आशीष संग रोपा परिणय पौधा, मैती आंदोलन को फिर से किया जीवित

अल्मोड़ा। दुल्हन आशिका ने बाबुल के घर से विदा होने के समय मायके वालों को …