Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: गांजा तस्करी कर रहे तीन युवक अरेस्ट, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कही ये बात

अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तीन युवकों के कब्जे से गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

कटपतिया तिराहे के पास नैल गांव में एक बाइक की चेकिंग की गई। बाइक में तीन लोग सवार थे। पुलिस को देख तीनों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने आरोपियों को कुछ दूरी पर दबोच लिया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम शाने आलम उर्फ सानू, दूसरे ने सतेन्द्र सिंह और तीसरे ने अल्लाउद्दीन निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज भगतपुर, मुरादाबाद यूपी बताया। पुलिस ने युवकों के बैग चेक किए तो कुल 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह सल्ट के गांवों से गांजा खरीदकर मुरादाबाद जाने के फिराक में थे।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही बाइक को सीज किया है। बरामद गांजा की कीमत तीन लाख 10,375 रुपये बताई जा रही है।

Check Also

स्कूल के एक भवन में बना दिये गए तीन बूथ, जिला प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। लेकिन कई मतदान केंद्रों …

preload imagepreload image
09:58