Breaking News
Oplus_131072

Almora:: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 18 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 4 वाहन किए सीज

अल्मोड़ा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के अधिकारी वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं, कुछ वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है।

गुरुवार को नगर के आस पास के क्षेत्र में एआरटीओ रश्मि भट्ट ने जब हकीकत पता करने के लिए वाहनों की चेकिंग की तो कुछ वाहन चालक बिना टैक्स, परमिट व फिटनेस के वाहन चलाते पाए गए। साथ ही अन्य कई वाहन यातायात के अन्य नियमों का पालन करते नहीं पाए गए।

एआरटीओ रश्मि भट्ट ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर 18 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। जबकि चार वाहनों को सीज किया गया है। जिसमें एक ट्रक, जेसीबी मशीन, कार तथा मिनी ट्रक शामिल है। उन्होंने चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी। और भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन, ये मांगें उठाई

अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह …

preload imagepreload image
22:32