Breaking News
Oplus_0

जागेश्वर विस में सड़कों पर घटिया डामरीकरण पर कुंजवाल ने जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत जैती-पीपली-सेल्टा-चापड़ और दन्या-आरा सल्फड़ मोटर मार्गों में घटिया डामरीकरण करने का मामला अब गरमाने लगा है। पूर्व विस अध्यक्ष व कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने मामले में रोष व्यक्त किया है। उन्होंने आला अफसरों के साथ सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया और दोबारा अनियमितता की शिकायत आने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जारी एक बयान में कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में विकास कार्यों में सरकारी बजट का दुरुपयोग किस तरह हो रहा है उसका प्रत्यक्ष उदाहरण जागेश्वर विस के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई मद से इन दिनों चार सड़कों के चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य से सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण कर दिया गया, जिसका हाल दिनों वीडियो भी वायरल हुआ था।

कुंजवाल ने कहा, उन्होंने स्वयं जैती-पीपली-सेल्टा-चापड़ मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें विभागीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। अनियमितता उजागर होने और अधिकारियों से लम्बी वार्ता के बाद आला अधिकारियों द्वारा डामरीकरण का कार्य को रोकने के निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा डामरीकरण कार्य होने से पूर्व नाली, मिट्टी हटाना, टूटी दीवारों व कलवर्ट बनाने के कार्य करने के निर्देश दिए है।

कुंजवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मामला उजागर होने के बाद भी सत्ता पक्ष के किसी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने मामले में आवाज उठाने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा यदि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को बहुत जल्द नहीं सुधारती है तो हमें सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा।

निरीक्षण में कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल, नवीन कोहली, रमेश बिष्ट, मोहन सिंह कुंजवाल, विशन कुंजवाल, मदन कुंजवाल, त्रिलोक विष्ट, पान सिंह सतवाल, पान सिंह गैड़ा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
06:40