Breaking News

पहलगाम आतंकी हमला:: NMOPS से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) की जिला कार्यकारिणी के बैनर तले आयोजित कैंडल मार्च चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क से मालरोड होते हुए शिखर तिराहे स्थित शहीद स्मारक पहुंचा। जहां सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के‌ प्रति संवेदना प्रकट की।

 

 

इस दौरान सभी ने एक स्वर में आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

कैंडल मार्च में एनएमओपीएस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू महरा, जिला संयोजक मनोज कुमार जोशी, जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक, राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री जगदीश भंडारी, मीडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल, मेहताब अंसारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, आनंद पाटनी, महेंद्र गुसाईं, राधा लस्पाल, मीनाक्षी जोशी, खुशहाल महर, दीप जोशी, संजय जोशी, राजू लटवाल, मनोज बिष्ट, प्रमोद मेहरा, अनिल काण्डपाल, कैलाश डोलिया, बसन्त पांडे, जनार्जन तेवाड़ी, हीरा सिंह डोबाल, कैलाश नयाल, ममता वर्मा, वन्दना कड़ाकोटी, कल्पना जोशी,संजय वर्मा, शिवराज सिंह, रामेश्वर भोगना, सुशील बरकोटी, सुभाष चंद्र बाबूराम चौधरी, विनोद कुमार, मुकेश सिंह निहाल, सुरेश निहाल, त्रिलोक सिंह, राजीव जोशी, अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह चिलवाल, लक्ष्मण सिंह रावत जीवनलाल साह, हेम पंत, शिवांगी वर्मा, नितिन वर्मा, मोनिका वर्मा, शोभा मिराल, कीर्ति चटर्जी, सरोजिनी नानियल, वीरेंद्र सिंह नेगी, गुरुदीप राणा, राजेश काण्डपाल, गिरीश बिष्ट, गिरीश पांडे, चारु चंद तिवारी, रमेश कांडपाल, हरिश्चंद्र जोशी, अर्जुन सिंह बिष्ट, पुष्पा शाह चौधरी, अमिता रानी, भूपेश बनकोटी भूपेश पंचकोटी, हुकुम सिंह पलियाल, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
10:52