Breaking News
Oplus_131072

DM व CEO से मिले राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी, विभिन्न मांगों को लेकर को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारणी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना से मुलाकात की। इस दौरान शैक्षिक उन्नयन, शिक्षार्थियों तथा शिक्षक हितों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।

डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि होली का टीका अवकाश 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। निर्गत स्थानीय अवकाशों की सूची में उपरोक्त दिवस के अवकाश को मातृ श्राद्ध (अनवष्टका) 15 सितम्बर के लिए संशोधित करवाने की मांग की गई। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में 55 साल से अधिक के तथा गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों व कार्मिकों तथा पति पत्नी में से किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए जिला योजना या किसी अन्य मद से बजट के आवंटन करने की भी मांग की है।

सीईओ के सम्मुख, शिक्षकों की गोपनीय आख्या अग्रसारित करने, पूर्व के निर्वाचन के चेक निर्गत किए जाने, बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान के प्रतिकर अवकाश का आदेश निर्गत करने, एक ही परिसर में स्थित जूनियर हाई स्कूल एवं राउमावि को शासनादेश के अनुसार एक साथ ही संचालित करने के आदेश जारी करने, राउमावि नौगांव दाड़ीमी विकासखंड लमगड़ा के संबद्ध किए गए शिक्षक शंकर दत्त जोशी को वापस मूल विद्यालय में भेजने के आदेश निर्गत करने आदि मांगे रखी गई।

यहां जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, डॉ दिनेश पंत, मीनाक्षी जोशी, अजरा परवीन, जीवन सिंह नेगी व ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग डॉ गोविंद सिंह रावत आदि शामिल रहे।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
10:41