Breaking News
Congress logo
Congress

Uttarakhand election 2022 (बड़ी खबर): कांग्रेस ने बागियों पर की कार्रवाई, 5 नेताओं को किया निष्कासित

देहरादून। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी रण में उतरे पार्टी के 5 नेताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है। कांग्रेस ने ऐसे 5 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुवे उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, टिकट वितरण के बाद नाराज चल रहे कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन कर लिया था। जिसके बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं के मनाने के बाद कई नेता तो मान गए। जिसमे कई ने अपना नामांकन भी वापस ले लिया था। लेकिन कुछ नेता मान मनोव्वल के बाद भी नहीं माने और बगावती तेवर दिखाते हुवे पार्टी के खिलाफ खड़े रहे।

कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे ऐसे 5 नेताओं जिसमे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, किरन डालाकोटी, अलावा ज्वालापुर सीट से पार्टी प्रत्याशी रवि बहादुर के खिलाफ मैदान में उतरे एसपी सिंह इंजीनियर, बागेश्वर सीट से पार्टी प्रत्याशी रंजीत दास के खिलाफ मैदान में उतरे बालकिशन और भैरवनाथ टम्टा शामिल है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को घनसाली सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धनीलाल शाह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर निकाला है। वहीं, किरन डालाकोटी को भी निष्कासित किया गया है। डालाकोटी लालकुआं सीट पर हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं संध्या डालाकोटी के पति हैं। संध्या को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

इससे पहले 4 बागियों को किया था बाहर
कांग्रेस पूर्व में 4 नेताओ को पार्टी स्व बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। जिसमे लालकुआं सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं संध्या डालाकोटी, रामनगर सीट से महेंद्र सिंह पाल के खिलाफ ताल ठोक रहे संजय नेगी, रुद्रप्रयाग में अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के खिलाफ मैदान में उतरे पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी और यमुनोत्री सीट पर पार्टी प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मैदान में उतरे संजय डोभाल शामिल है।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। …

preload imagepreload image
02:42