डेस्क। उत्तराखंड में आगामी 14 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए अपने कई स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार दिया है। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अलग—अलग विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभा व डोर टू डोर कैम्पैनिंग करेंगें।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार यानि आज सुबह 11:30 बजे द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिल सिंह शाही के लिए प्रचार करेंगे। उसके बाद वह 2:25 पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्वामी यतीश्वरानंद के लिए प्रचार करेंगे। जबकि 4:20 पर ज्वालापुर में पार्टी प्रत्याशी सुरेश राठौर के लिए प्रचार करेंगे।
11 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11:20 बजे नैनीताल विधानसभा में सरिता आर्य व 1:15 में यमुनोत्री प्रत्याशी केदार सिंह रावत व 3:30 बजे चकराता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के लिए प्रचार करेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 फरवरी को सुबह 11:45 पर डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी विशन सिंह चुफाल के लिए प्रचार करेंगी। जिसके बाद 2:10 पर भीमताल विधानसभा में प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। जबकि 3:50 पर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बंशीधर भगत के लिए प्रचार करेंगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 फरवरी को दोपहर 11:10 पर घनसाली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। दोपहर 1:40 पर कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र व 3:30 में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। जबकि 12 फरवरी को 10:50 बजे यमकेश्वर में प्रचार करेंगे। दोपहर 1:10 में सल्ट विधानसभा तथा 3 बजे रामनगर विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को दोपहर 11:10 पर बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। 11 फरवरी को ही दोपहर 2:00 बजे हल्द्वानी में डोर टू डोर प्रचार करेंगे। जबकि 3:30 पर सहसपुर क्षेत्र में जनसभा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे टिहरी विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे। दोपहर 2:20 बजे कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र तथा शाम 4:05 पर रुड़की प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।