Breaking News

बड़ी खबर: अवैध स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

डेस्क। कोतवाली पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेपाल मूल के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टनकपुर कोतवाली पुलिस व एसएसबी ने बीती देर रात संयुक्त कांबिंग के दौरान बैराज क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 21.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपी इन्दर ओखेड़ा के कब्जे से 11.51 ग्राम एवं सुरेश ओड के कब्जे से 9.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज की किया गया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया की आपरेशन क्रेक डाउन के तहत मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि तस्करों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
05:51