Breaking News

रिश्तों का कत्ल: जीजा ने साले को मारी गोली, मौत.. ये बताई जा रही वजह

डेस्क। खटीमा तहसील क्षेत्र से लगे नानकमत्ता जीरो बंदा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रिश्ते के जीजा ने अपने ही साले को खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद पर भी गोली चला दी। आरोपी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

खटीमा कोतवाली क्षेत्र के गिद्धौर निवासी कुलदीप सिंह सोमवार को नानकमत्ता जीरो बंदा इलाके में अपने खेतों से गन्ना लेने गया था। इस दौरान उसके रिश्ते का जीजा बलजीत सिंह उर्फ फौजी सोनू अपने एक अन्य साथी के साथ वहीं पहुंच गया और उसने कुलदीप पर दो गोलिया दाग दी। जिससे कुलदीप की मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम ममता वोहरा, सीओ खटीमा समेत स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। एडिशनल एसपी क्राइम ममता वोहरा ने बताया कि ​मामले में तहरीर ​मिलने बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू की जायेगी। प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद ही हत्या की वजह बताई जा रही है। पुलिस वास्तविक कारण पता करने के लिए जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
01:04