अल्मोड़ा। संयुक्त ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय हड़ताल आज से शुरू हो गयी है। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में आज ट्रेड यूनियन से जुड़े विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने में
आशा, भोजन माता, आंगनवाड़ी, पी.टी.सी, अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, जनवादी महिला समिति, फड़ पटरी व्यवसाई यूनियन ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों पर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार ने सभी जनांदोलनों की अवहेलना करते हुए गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरुआत की है। किसानों का आंदोलन हो या फिर बेरोजगारों, आशा, भोजन माता, आंगनवाड़ी, पीटीसी अथवा अन्य राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों के आंदोलन, सरकार ने अपनी अहंकारी ताकत के द्वारा दमनकारी नीतियों का सहारा लिया है।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार श्रम कानूनों को कमजोर करते हुए निजीकरण की नीतियां लागू कर देश के सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म करने में तुली है। ऐसे समय में सभी जनवादी संगठनों को आन्दोलन के साथ अपनी राजनैतिक चेतना को भी बढ़ाना होगा। तभी इस सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैए को शिकस्त दी जा सकती है। वक्ताओं ने कहा कि इस संघर्ष को जारी रखने तथा जनता के हर वर्ग के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के प्रयास जारी रखेंगे।
सभा को सीटू के जिला सचिव व राज्य कमेटी सदस्य आर.पी. जोशी, किसान सभा के जिला सचिव दिनेश पाण्डे, जनवादी नौजवान सभा के यूसुफ तिवारी, आशा कार्यकर्ती यूनियन की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी, सचिव आनंदी मेहरा, किरन शाह, नीमा जोशी, भोजन माता कामगार यूनियन की हेमा अधिकारी, पीटीसी के जीवन सिंह डांगी के अतिरिक्त दीपा भण्डारी, बसंती देवी, बीना जोशी, भागा लटवाल, आनंदी गुप्ता आदि ने संबोधित किया।
धरने में नगर क्षेत्र के अतिरिक्त हवालबाग, भैसियाछाना, ताकुला ब्लॉक की आशा, भोजन माता, पीटीसी आदि ने शिरकत की। सभा का संचालन आर.पी जोशी व दिनेश पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया।