Breaking News
Answer key
Answer key, p.c-amar ujala

Breaking: उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा की आंसर की जारी, इस तिथि तक दर्ज करा सकते है आपत्ति

डेस्क। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्री परीक्षा (उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा) की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार इस आंसर की के हिसाब से अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। आयोग ने तीन अप्रैल को प्रदेश के 26 शहरों के 680 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया था।

परीक्षा में कुल दो लाख 56 हजार 935 उम्मीदवारों में से पहली पाली में 99,905 और दूसरी पाली में 98,861 उम्मीदवार शामिल हुए थे। आयोग ने परीक्षा के चारों सेट ए,बी,सी व डी की आंसर की जारी कर दी। सभी उम्मीदवारों को इस आंसर की पर 20 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है।

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …