बिजली घर मे आग लगने से करीब 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है
अल्मोड़ा (मौलेखाल)। सल्ट ब्लॉक के शशिखाल में स्थित बिजली घर में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। इस घटना से कर्मचारियों में हड़कंप मच पड़ा। ग्रामीणों व कर्मचारियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने से बिजली घर के सभी उपकरण पूरी तरह जल चुके है।
प्रभारी अधिशासी अभियंता भिकियासैंण भाष्कर पांडे ने बताया कि 33 केवी लाइन उपसंस्थान शशिखाल, मौलेखाल में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गयी। जिससे इनकमिंग व आउटगोईंग दोनो फीडर जल गए। कर्मचारियों व ग्रामीणों की सूझ बूझ से काफी देर बाद आग पर काबू पाया।
बिजली घर मे आग लगने से सल्ट क्षेत्र के 65 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। हालांकि, विद्युत विभाग के कर्मचारी वैकल्पिक व्यवस्था में जुटे हुवे है।
अल्मोड़ा (बड़ी खबर): नाबालिग ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म.. जान से मारने की धमकी
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बिजली घर मे आग लगने से करीब 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। अभी पूरा आंकलन नही हो पाया है। सभी उपकरण पूरी तरह जल चुके है। आग लगने का कारण टेक्निकल फाल्ट बताया जा रहा है।