नई दिल्ली। जामिया टीचर्स एसोसिएशन (जेटीए) ने जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी संकाय के सभागार में आयोजित समारोह में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 प्रथम रैंक धारक श्रुति शर्मा को सम्मानित किया। श्रुति ने विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) से प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी की और श्रुति सहित आरसीए के 23 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की।
जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर, रजिस्ट्रार प्रोफेसर नजीम हुसैन जाफरी, जेटीए अध्यक्ष प्रो माजिद जमील, जेटीए महासचिव डॉ मोहम्मद इरफान कुरैशी, उपाध्यक्ष प्रो नफीस अहमद और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मंच पर श्रुति को सम्मानित किया। समारोह के दौरान सभागार विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों से सभागार खचाखच भरा रहा। श्रुति ने जेटीए मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप के लिए चुने गए कुल 308 छात्रों में से कुछ छात्रों को चेक भी प्रदान किए।
जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने आरसीए में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र को और विशेष रूप से श्रुति शर्मा को उनकी शानदार और उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई दी। कुलपति ने कहा कि श्रुति समेत अन्य छात्रों ने विवि को गौरवान्वित किया है। कहा कि वह महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में भी उभरी है।
इस दौरान यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आरसीए उनकी पूरी यूपीएससी यात्रा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और यहां के शिक्षकों ने हर स्तर पर उनका सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि यहां मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की । अकादमी में साथियों के समूह ने भी उनकी बहुत मदद की।
जेटीए के जनरल सेक्रेटरी डॉ इरफान कुरैशी ने समारोह का संचालन किया और आरसीए की अब तक की सफलता की कहानी का परिचय दिया। जेटीए के उपाध्यक्ष प्रो. नफीस अहमद ने कहा कि छात्रों को श्रुति की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए और विश्वास होना चाहिए कि शीर्ष रैंक प्राप्त करना संभव है। समारोह का समापन जेटीए कार्यकारी समिति के सदस्य डॉ मोहसिन अली के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।