Breaking News

उत्तराखण्ड- (बिग ब्रेकिंग): IAS रामविलास यादव के कई ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, जांच जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव व एलडीए के पूर्व सचिव रामविलास के ठिकानों पर उत्तराखंड विजिलेंस की छापेमारी चल रही है। रामविलास यादव के लखनऊ और देहरादून ठिकानों पर विजिलेंस एक साथ छापेमारी कर रही है। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने छापेमारी की पुष्टि की है।

उत्तर प्रदेश के आइएएस रामविलास यादव के खिलाफ अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज किया था। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

सपा के करीबी माने जाने वाले आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे।

Check Also

जिला योजना की बैठक में 7475.70 लाख की योजनाएं अनुमोदित, प्रभारी मंत्री बोले- किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ न हो भेदभाव

अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई। …

preload imagepreload image
11:03