Breaking News

लापरवाही पर डीएम ने ARTO को दी प्रतिकूल प्रवृष्टि, वेतन रोकने के निर्देश

डेस्क। निर्देशों का पालन नहीं करना एआरटीओ को भारी पड़ गया। डीएम ने लापरवाही बरतने पर एआरटीओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

दरअसल, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डा. आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) को पूर्व की बैठक में जिन कार्यो को लेकर निर्देशित किया गया था, उसमे कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिससे डीएम खफा हो गए।

डीएम ने एआरटीओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को वर्ष 2021-22 के दौरान हुई वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।

 

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …