Breaking News

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): सदन में सवाल-जवाब के दौरान कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल भर्ती

देहरादून। राजधानी से इस वक्त एक बड़ी खबर है। परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास की अचानक तबियत खराब हो गई है। मंत्री चंदन रामदास को दून अस्पताल लाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंत्री चंदन राम दास विधानसभा सत्र की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे और इसी बीच उनको अचानक से परेशानी महसूस हुई।

दिक्कत होने पर उन्हे विधानसभा स्थित डिस्पेंसरी में लाया गया। वहां से डाक्टरों ने उन्हें दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदन राम दास सुबह से विधानसभा की कार्यवाही में मौजूद थे और अपने विभाग से जुड़े सवालों के जवाब भी दे रहे थे। इसके बाद वो सदन में ही मौजूद थे। इसी बीच अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया।

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …