Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: होटल, रेस्टारेंट में प्रशासन की टीम की छापेमारी, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार 17 जून को जिला मुख्यालय समेत कसार देवी क्षेत्र के होटल, रेस्टारेंट व​ रिसोर्टों में छापेमारी की गई। प्रशासन की छापेमारी से व्यवसाईयों में हड़कंप मच पड़ा। रजिस्ट्रेशन समेत अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने पर प्रशासन द्वारा कई होटल व रेस्टारेंट प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दिया है।

जिला पूर्ति विभाग, पर्यटन, विद्युत, अग्निशमन, वस्तु एवं सेवा कर (GST) आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान नगर के 12 होटल व रेस्टारेंट में छापेमारी कर जरूरी दस्तावेजों को चेक किया।

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो होटल, रेस्टोरेंट व रिसोर्ट पर्यटन विभाग में बिना रजि​स्ट्रेशन के संचालित हो रहे है या फिर जिनके पास फायर सुरक्षा, फूड सुरक्षा व जिनका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं हैं, ऐसे व्यवसाईयों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की टीम द्वारा नगर के 18 होटल व रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। जिसमें 12 होटल व रेस्टोरेंट बिना रजिस्ट्रेशन व जरूरी दस्वावेज के चलते पाए गए। फिलहाल, प्रशासन की टीम का कसार देवी क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है।

खबर लिखे जाने तक टीम द्वारा 24 होटल, रेस्टारेंट व रिसोर्ट का निरीक्षण कर लिया गया हैं। जिसमें 16 होटल व रेस्टारेंट संचालकों को नोटिस जारी किए गए है। एसडीएम चौहान ने बताया कि जिन होटल व रेस्टारेंट संचालकों को नोटिस जारी किए गए है, उन्हें एक हफ्ते के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए है। अगर व ऐसा नहीं करते तो ऐसे संचालकों के खिलाफ ​अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …