डेस्क। 21वीं सदी में भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा रह-रहकर सिर उठा रही है। बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए बाल विवाह अधिनियम के बावजूद बाल विवाह के मामले थम नहीं रहे हैं। इसके प्रमुख कारणों में एक ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा की गहरी जड़ें है।
ताजा मामला उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का है। जहां एक नाबालिग की हंसने खेलने की उम्र में दो-दो शादियां कर दी गई। दिल को दहला देने वाली इस घटना का राज तब खुला जब नाबालिग गर्भवती हुई। बाल विकास विभाग से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आनन—फानन में नाबालिग से दूसरी शादी करने वाली आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तीन गुना अधिक उम्र के शख्स से कर दी शादी
नाबालिग धारचूला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसके परिवार में मां, सौतेले पिता सहित आठ भाई-बहन हैं। जून 2021 में 12 साल की उम्र में उसका पहला विवाह धारचूला के ही किसी एक व्यक्ति से हुआ। पति की मारपीट से तंग आकर वह कुछ समय बाद ही घर छोड़कर वापस अपने मायके लौट आई। मां ने 6 माह के अंतराल के बाद दिसंबर 2021 में फिर से किशोरी का उससे तीन गुना अधिक उम्र के बेरीनाग के 36 वर्षीय दीपक कुमार के साथ विवाह कर दिया।
ये भी पढ़ें
लापरवाही पर डीएम ने ARTO को दी प्रतिकूल प्रवृष्टि, वेतन रोकने के निर्देश
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग की शादी की सूचना बाल विकास विभाग को मिली। जिसके बाद विभाग द्वारा इसकी तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो अधिनियम व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते रोज महिला हैल्प लाइन प्रभारी रेनू के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
दो माह की गर्भवती है किशोरी
पुलिस के मुताबिक किशोरी दो माह की गर्भवती है। किशोरी के गर्भवती होने के बाद ही इस मामले से पर्दा उठा। महज 12 साल की उम्र में किशोरी के गर्भवती होने से उनकी जान को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।