Breaking News

Uttarakhand-(big breaking): IAS रामविलास को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। आय से अधिक संपति के मामले में लंबी पूछताच्वके बाद विजिलेंस की टीम ने आईएएस राम विलास यादव को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

हाइकोर्ट की फटकार के बाद बीते बुधवार को वह देहरादून सतर्कता विभाग के ऑफिस पहुंचे थे। जहां विजिलेंस की टीम ने उनसे लगातार 14 घण्टे पूछताछ की।

विजलेंस के मुताबिक राम विलास यादव उनके सवालों का सही से जवाब नही दे पाए। जिनके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

घंटे में पूछे गए 70 सवाल

इससे पहले बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर रामविलास यादव विजिलेंस मुख्यालय जांच के दस्तावेजों पर जवाब देने और पूछताछ के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद उनके साथ 14 घंटे की पूछताछ में लगभग 70 सवाल पूछे गए। विजिलेंस के एक एसपी, दो डिप्टी एसपी, छह इंस्पेक्टर और एक ज्वाइन डायरेक्टर ने पूछताछ में शामिल रहे।

यादव के ठिकानों पर छापेमारी

गौर हो कि, आय से अधिक संपत्ति मामले में उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव व एलडीए के पूर्व सचिव रामविलास यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके लखनऊ के पुरनिया स्थित घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी। इसके अलावा यूपी के गाजीपुर और गाजियाबाद के ठिकानों पर भी विजिलेंस ने छापेमारी की थी।

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …