Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

बिग ब्रेकिंग: कुमाऊं में यहां खाई में मिले दो युवकों के शव.. मचा हड़कंप

डेस्क। नैनीताल जिले के गेठिया में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे है।

स्थानीय लोगों ने खाई में दो युवकों के शव पड़ देखे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 112 सेवा के माध्यम से पुलिस को युवकों से शव खाई में पड़े होने की सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शवों की शिनाख्त उधम सिंह नगर ट्रांजिट कैंप निवासी राजकुमार व राम लखन के रूप में हुई है।

नैनीताल सीओ संदीप नेगी ने बताया की 28 जून की रात हल्द्वानी भोटिया पड़ाओ थाने में परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोनों युवकों के लापता होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल को सर्विलांस में लगाया था। साथ ही सीसीटीवी के आधार पर भी युवकों की खोज की जा रही थी। युवकों की अंतिम लोकेशन गेठिया क्षेत्र में मिली, तो वहीं पुलिस क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रही था, जिनके आज शव खाई से बरामद हुए हैं। घटना स्थल से पुलिस ने मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …