Breaking News

पिथौरागढ़: जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू, लोगों को किया जा रहा जागरूक

पिथौरागढ़। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत जिला महिला अस्पताल में डॉ. एच.एस ह्यांकी के निर्देशन में की गई।

पखवाड़े में लाभार्थियों को गर्भ निरोधक गोलियाँ, निरोध, ईसी गोलियां आदि सामान वितरित किया गया तथा पुरुष व महिला नसबंदी की व्यवस्था की गई। वहीं, डिप्टी सीएमओ डॉ मर्तोलिया की अध्यक्षता में स्थानीय नर्सिंग कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर डॉ नीलम ने छात्राओं को परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की। गोष्ठी में डॉ आर के जोशी ने भी जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर बच्चों से संवाद किया।

कार्यक्रम में सोमेंद्र उपाध्याय, योगेश भट्ट, पंकज पांडेय सहित नर्सिंग कॉलेज की छात्र छात्राओं, स्टाफ सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन चंदन बिष्ट ने किया।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

preload imagepreload image
09:37