इस चौंकाने वाले फैसले से प्रशंसक हैरान
डेस्क। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (England star all-rounder Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। बेन स्टोक्स से घोषणा की है कि वो मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान है। वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। बेन स्टोक्स अपना आखिरी मुकाबला मंगलवार (19 जुलाई) को अपने घरेलू मैदान डरहम में खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। वह साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
बेन स्टोक्स का वनडे करियर
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा। गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है।