Breaking News

अल्मोड़ा- एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री बेचने वालों पर करें कार्रवाई: मिश्रा

अल्मोड़ा: सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा ने एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री बेचने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। सचिव ने कहा कि एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लग सके इसके लिए लगातार अभियान चलाया जाए।

ऑनलाइन बैठक में सचिव रवि शंकर मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह एवं औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि वह एकल व संयुक्त निरीक्षण करे व दुकानों में जाकर यह देखे कि कोई दुकानदार एक्सपायरी सामान या दवा तो नहीं बेच रहा है।अगर कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

मिश्रा ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों के लोगो के जागरुक व सतर्क न होने के कारण उन स्थानों पर एक्सपायरी वस्तुओं व दवा की बिक्री की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में उन क्षेत्रो में लगातार अभियान चलाया जाये तभी इसे रोका जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि , पी.एल वी की इस कार्य में सहायता ले सकते है। उन्होंने अधिकारियों को एक हेल्प नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए ताकि लोग शिकायत कर सके।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह द्वारा बताया गया की इस माह उनके द्वारा किये गये निरीक्षण में दो दुकानों से एक्सपायरी सामान मिले है। जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

वही, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बताया कि, उनके द्वारा 10 दुकानों से नमूने लिये गए है। कुछ दुकानें जो अभी नई खुली है, उनके संचालक को बताया गया कि किस तरह से एक्सपायर दवाओं के लिए निर्धारित बाक्स बनाया जाये।

 

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …