अल्मोड़ा: नाबालिग छात्रा से दुराचार का प्रयास व छेड़छाड़ करने वाले आरोपित अफसर एबी प्रेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर शाम यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हो गया था। जिसके बाद रानीखेत पुलिस ने बीती देर रात आरोपित अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित अफसर को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली निवासी एक नाबालिग ने दिल्ली सरकार में तैनात एक संयुक्त सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। आरोपित एबी प्रेमनाथ के खिलाफ राजस्व पटवारी चौकी गोविंदपुर में पॉक्सो एक्ट पॉक्सो 7/8 आईटी 66 डी और आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कियागया था।
आरोपी एबी प्रेमनाथ अल्मोड़ा तहसील के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा नामक स्थान में प्लीजेंट वैली नाम से एक स्कूल का फाउंडर मेंबर बताया जा रहा है। आरोप है कि अपने इसी ऐशगाह पर उसने नाबालिग से दुराचार के प्रयास करे थे।
इस मामले के सामने के बाद क्षेत्र के लोगो मे भारी आक्रोश है। बीते मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर नारेबाजी की थी। ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वही, उपपा ने भी आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz