Breaking News

विश्वनाथ जगदीशीला यात्रा इस दिन पहुंचेगी अल्मोड़ा… होगा भव्य स्वागत

अल्मोड़ा: विश्व शान्ति के संकल्प को लेकर विश्वनाथ जगदीशीला यात्रा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में आयेगी। इस वर्ष यात्रा 2 मई को टिहरी गढ़वाल के विशोन पर्वत से आरम्भ होकर सर्वप्रथम हरिद्वार से काशीपुर होते हुए रामनगर-रूद्रपुर से हल्द्वानी से होते हुए नैनीताल रानीखेत से नगर में 6 मई यानि शनिवार को शाम 6 बजे पहुंचेगी।

नगर में सिद्वनौला स्थित भोलेनाथ मन्दिर पलटन बाजार से मुख्य बाजार होते हुए मॉं नन्दा-सुनन्दा मन्दिर में रात्रि विश्राम करेगी। 7 मई रविवार को यात्रा चितई मन्दिर में गोलू देवता के डोली दर्शन करते हुए चम्पावत को प्रवेश करेगी।

विश्वनाथ जगदीशीला यात्रा के स्वागत सम्मान और यात्रा में आने वाले श्रद्वालुओं के उचित व्यवस्था के लिए आज नन्दादेवी मन्दिर में बैठक आयोजित की गयी। यात्रा के कुमाऊं संयोजक मनोज सनवाल ने कहा कि विश्वनाथ जगदीशीला डोली दर्शन यात्रा 24 वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं और कुमाऊं में 12 वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यात्रा के मुख्य संयोजक पूर्व काबीना मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी उत्तराखण्ड के सभी देवालयों को जोड़ने के लिए एंव प्रदेश में तीर्थाटन को बढा़वा देने के संकल्प को लेकर पूरे प्रदेश में डोली दर्शन यात्रा निकाल रहे हैं।

यात्रा के संयोजक सचिन टम्टा ने कहा कि विश्वनाथ जगदीशीला यात्रा का जनपद पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा। यात्रा के नगर में पहुंचने एवं व्यवस्था के लिए बैठक में उपस्थित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

इस दौरान कुमाऊं संयोजक मनोज सनवाल, जिला संयोजक सचिन टम्टा, प्रताप सत्याल, त्रिलोचन जोशी, मनीष जोशी, शोभा जोशी, प्रकाश रावत, शंकर दत्त भट्ट, डा. जे.सी दुर्गापाल, गंगा जोशी, सुन्दरी खडा़ई आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …