अल्मोड़ा: नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल शारदा पब्लिक स्कूल शैक्षणिक क्षेत्र में लगातार नया आयाम स्थापित कर रहा है। छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्कूल में लगातार कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ‘इंटर स्कूल स्विमिंग कॉम्पिटिशन’ का मंगलवार को समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में 70 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें मंच व संसाधनों की आवश्यकता होती है जिसके लिए शारदा पब्लिक स्कूल प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्कूल में साल भर अलग-अलग रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि स्विमिंग कॉम्पिटिशन में कम समय के बावजूद बच्चों ने काफी अच्छी स्विमिंग करके दिखाई। बच्चों को स्विमिंग में दक्ष बनाने के लिए स्कूल में लगातार कक्षाएं संचालित की जाती है। ट्रेनर द्वारा उन्हें स्विमिंग की बारीकियां सिखाई जाती है।
यह प्रतियोगिता तैराकी प्रशिक्षक रूपाली चौधरी के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई।
इस अवसर पर सुमित जोशी, अनिता पवार, दानिश आलम समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।