अल्मोड़ा: नगर के बीचों बीच स्थित जिला अस्पताल के परिसर में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह अस्पताल परिसर में पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। कर्मचारी उसे इमरजेंसी लेकर गए, जांच में वह मृत पाया गया।
अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। मृत व्यक्ति की शिनाख्त रुपेश उम्र 40 पुत्र विकास कुमार, निवासी राजपुरा, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एच सी गढ़कोटी ने बताया कि, ‘मृतक दो दिन से अस्पताल के बाहर परिसर में ही सो रहा था, जो काफी नशे की हालत में था। पूछने पर उसने बताया कि उसके परिजन उसे घर नहीं आने दे रहे है। अस्पताल की ओर से इस संबंध में पुलिस को दो बार सूचना दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई।’