अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के निर्देशों के अनुसार इंटरमीडिएट स्तर पर अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट निर्माण की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, लोधिया व स्यालीधार के कक्षा 11 के 59 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतिभागी बच्चों को पर्यावरण एवं स्थानीय विकास, दुग्ध एवं कृषि विपणन, नई आर्थिक नीति का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, जनसंख्या शिक्षा, मांग और पूर्ति का सिद्धांत आदि अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुतीकरण किए गए।
इस कार्यशाला से पूर्व जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अर्थशास्त्र का शिक्षण करने वाले प्रवक्ताओं हेतु अर्थशास्त्र विषय की कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला के समापन में डाइट के प्रभारी प्राचार्य जी .जी. गोस्वामी ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर कौटिल्य के आर्थिक व नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने छात्रों को भावी अर्थशास्त्री बनने के टिप्स दिए तथा भविष्य में एक सफलतम नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस कार्यशाला में मुख्य संदर्भ दाता के रूप में डॉ महेंद्र सिंह भंडारी, प्रवक्ता डॉ बी.सी. पांडे, राइंका स्यालीधार की प्रवक्ता भावना सुयाल व किशन सिंह खोलिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ बी सी पांडे ने किया।