-कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुका है अधिकारी
देहरादून: उत्तराखंड में एक आईएफएस अधिकारी पर युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी को पद से हटाकर वन मुख्यालय में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ कार्यालय में अटैच किया गया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू हो गई है। वही, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार विभागीय स्तर पर बनाई गई विशाखा कमेटी भी इस पर अलग से जांच करेगी।
संबधित आईएफएस अधिकारी फिलहाल देहरादून में ही एक कार्यालय में तैनात है। इससे पहले यह अधिकारी वन विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुका है। इस अधिकारी के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ के मामले पर जल्द जांच होगी, साथ ही अधिकारी से पूछताछ हो सकती है।
मीडिया से बात करते हुए प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने इसकी पुष्टि करते हुए नियमों के तहत जांच किए जाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि जिस युवती ने यह आरोप लगाया है वह इसी विभाग में जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च (JRF) फेलो के रूप में काम कर रही थी।