Breaking News
Oplus_131072

हरेला सप्ताह के तहत विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया पौंधारोपण

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला त्योहार सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। उत्तराखण्ड प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में यह दिन प्रकृति संरक्षण का पर्व के रूप में भी जाना जाता है। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा में प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए 15 से 20 जुलाई तक हरेला सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।

स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ, छात्रों ने वन क्षेत्राधिकारी दीपक पंत व वन विभाग की टीम के साथ मिलकर मृग विहार क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर प्रकृति को हरा-भरा करने का संदेश देने का सार्थक प्रयास किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें प्रकृति संरक्षण का महत्व समझाया और बताया कि पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।

वृक्षारोपण के सफल आयोजन में सभी शिक्षक व कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Check Also

चाय उत्पादन को बनाया जाएगा रोजगार का साधन: मेहरा

अल्मोड़ा। प्रदेश में चाय उत्पादन को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से …