Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: पोस्टमास्टर पर गबन का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

अल्मोड़ा। जिले के एक पोस्ट आफिस में खाताधारक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खाताधारक ने पोस्टमास्टर पर धोखाधड़ी कर उसके हजारों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि मामले में एसएसपी समेत पोस्ट आफिस के उच्चाधिकारियों व थाने में शिकायत की गई। लेकिन किसी ने शिकायत का संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद पीड़ित को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

बरलगाँव चौखुटिया निवासी हर्ष सिंह 88 पुत्र स्व. रतन सिंह ने शिकायत में कहा कि उनका पोस्ट आफिस गनाई, चौखुटिया में एक बचत खाता है। 24 जुलाई 2023 को उन्होंने अपने बचत खाते में 49 हजार रुपये व 25 जुलाई 2023 को फिर से 49 हजार रुपये जमा करने के लिए पोस्ट आफिस गनाई के तत्कालीन पोस्टमास्टर को नगद दिये थे। बाद में पीड़ित ने अपनी पासबुक की एंट्री करवायी तो 24 जुलाई को दी गई धनराशि 49 हजार रुपये उनके खाते में जमा नहीं किए गए थे। यही नहीं 49 हजार रुपये उनके खाते से धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि उनके खाते से 98 हजार रुपये का गबन किया गया है।

 

 

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा तत्कालीन पोस्टमास्टर से पूछा गया तो उनके द्वारा हर रोज मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया जा रहा था। और लगातार मामले को टाला जा रहा था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा 1 सितंबर 2023 को एक शिकायती पत्र अल्मोड़ा प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक को दिया गया। लेकिन यहां से भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने 6 अप्रैल 2024 को थाना चौखुटिया अल्मोडा मे एक लिखित तहरीर दी गई। लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर 11 मई 2024 को पीड़ित द्वारा एसएसपी को एक लिखित तहरीर दी गई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जब पीड़ित को डाकघर व पुलिस से न्याय नहीं मिला तो मजबूरन उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पीड़ित ने न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट की न्यायालय में अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर थाना चौखुटिया में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …