अल्मोड़ा। नगर निवासी एक महिला ने अपने जीजा पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी आरोप है कि उसका जीजा उसके बच्चों को किडनैप करने की धमकी देता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूल रुप से ग्राम बल्वी मुनस्यारी, पिथौरागढ़ निवासी एक महिला ने धारानौला चौकी पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसका पति उससे आये दिन शराब पीकर मारपीट करता है। पति के उत्पीड़न से परेशान होकर वह अपने बच्चों को साथ लेकर अल्मोड़ा रहने आई। वे अपने बच्चों के साथ यहां डोबानौला में किराए के कमरे में रहती है। करीब 50 मीटर दूर उसकी बहन व जीजा रहते हैं।
महिला का आरोप है कि जब वह कमरे में अकेले होती है तो उसका जीजा उससे छेड़खानी करता है और गंदी हरकतें करता है। और उसके बच्चों को किडनैप करने की धमकी देता है। महिला ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।