Breaking News

अल्मोड़ा में मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को किया याद, सरकारों पर लगाया षड्यंत्रकारी नेताओं और अधिकारियों को बचाने का आरोप  

अल्मोड़ा। मुजफ्फरनगर कांड की 30 वीं बरसी पर बुधवार को चौघानपाटा गांधी पार्क में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी समेत तमाम संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा व धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पार्टियों और सरकारों को आड़े हाथों लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि हमारी सरकारें अपने सत्ता सुख के लिए इस शर्मनाक कांड को भूल चुकी हैं। लेकिन जनता की एकजुटता उन्हें जनता से किए गए विश्वासघात का सबक जरूर सिखाएगी।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में राष्ट्रीय दलों और उनकी सरकारों ने मुजफ्फरनगर कांड के षड्यंत्रकारी नेताओं और अधिकारियों को बचाने की पूरी कोशिश की है। और इस दौरान यहां की सरकारें शहीदों को न्याय दिलाने के नाम पर ज़ुबानी जमाखर्च करती रही हैं, जो आज किसी से छुपा नहीं है। धरना स्थल पर मुजफ्फरनगर कांड की यही पुकार, शहीदों को श्रद्धांजलि सरकारों को धिक्कार, शहीदों हम शर्मिंदा हैं तुम्हारे कातिल जिंदा हैं, जैसे नारों के साथ राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों, नौकरियों की लूट को लेकर भी आक्रोश सामने आया। वक्ताओं ने राज्य की अस्मिता के लिए एकजुट होकर जनता से संघर्ष शुरू करने का आह्वान किया।

वक्ताओं ने हल्द्वानी में शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर उनका पोस्टर फाड़ने वालों, पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की। कहा कि यह देश शहीदों का अपमान नहीं सहेगा।

सभा को कर्मचारी नेता चंद्रमणि भट्ट, गोविंद लाल वर्मा, आनंदी वर्मा, अमीनुर्रहमान, नारायण राम, नीरज पंत, उलोवा के जगत रौतेला, पूरन चंद्र तिवारी, एमएस नेगी, जेसी दुर्गापाल, विनोद तिवारी, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद वसीम, धीरेंद्र मोहन पंत, हीरा देवी, पान सिंह आदि ने संबोधित किया।

यहां आलोक पाठक, उदय किरौला, राजू गिरी, रेनू जोशी, रेखा आर्या, उछास की भावना पांडे, रमेश आदि मौजूद रहे।

 

उक्रांद ने आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल जनपद इकाई द्वारा मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।वक्ताओं ने इस घटना को इतिहास में काला धब्बा बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीने में आज भी इसके जख्म ताजा है। उक्रांद ने घटना के सभी दोषियों को सजा देनी की मांग की। कार्यक्रम में उक्रांद के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, गिरीश साह, कुंदन कनवाल, गिरीश नाथ, गोस्वामी, पंकज जोशी, तनय देवरी, मनोज बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …