अल्मोडा जिले में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कार्यालय क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, कुमाऊँ मण्डल, अल्मोड़ा ने विज्ञापन जारी किया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर अल्मोड़ा द्वारा बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में G4S Security Haridwar, Lic Almora, Pukhraj Healthcare Pvt. Ltd. Rudrapur, World wide Recuriter Kashipur, Truture Pvt. Ltd. Rudrapur, Belrise Rudrapur, Shri Ram Piston Ghaziabad, Meraqui ventures Pvt. Ltd. Delhi, CIEL HR Gujrat, Medhavi Skill Solution Pvt. Ltd. Rudrapur, Innove Solution Ambala, Words Worth NGO Rudrapur, MRF Gujrat, L and T Ahamdabad एवं SBI Life Ranikhet के प्रतिनिधियों द्वारा Security Guard, Rural Carrier Agent, Wellness advisor, Production Operator, HR Excutive, Picker Packer, Apprentice Trainee, Developer Manager, Assistant Manager, Telly Caller आदि के लगभग 1119 प्रदों हेतु प्रातः 10 बजे से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जएगा।
इन पदों हेतु शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, Diploma, Graduate, Post Graduate एवं आवश्यक कार्य अनुभव निर्धारित है। अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 तथा वेतनमान अलग-अलग पदों हेतु 8 हजार से 22 हजार रूपए प्रतिमाह तक निर्धारित है। बताया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ, बायोडाटा व दो पास्पोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित स्थान एवं तिथि में उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उक्त रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण National Career Service Portal, www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें एवं अधिक जानकारी हेतु जारी दूरभाष नम्बरों 05962-298040, 9720196087, 9412985605, 05966-221221, 7668807411पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।