Breaking News

जीआईसी लोधिया के विद्यार्थियों ने किया IVRI मुक्तेश्वर का शैक्षणिक भ्रमण, उपयोगी जानकारी की हासिल    

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया के कक्षा नौ से 12 तक के 168 छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) मुक्तेश्वर गया। प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शैक्षणिक भ्रमण दल को संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपिका बिष्ट व खुशाल द्वारा संस्थान की स्थापना से लेकर इसके द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान का प्राचीन संग्रहालय, शीत कक्ष तथा व्यवस्थित पुस्तकालय देखा, जिसमें हजारों शोध पत्र व पशुओं से संबंधित दुर्लभ पुस्तकें रखी थी। दल के प्रभारी सुजान सिंह चम्याल ने बताया कि विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण का आनंद उठाया और उपयोगी जानकारियां हासिल की।

इस दौरान सह प्रभारी ललित मोहन मिश्रा, किशन सिंह खोलिया, सुरेश चन्द्र गुणवंत, राजेश कुमार कांडपाल, महेंद्र प्रकाश आर्या, नंदन सिंह राणा, कमला बोरा, संगीता सिराड़ी, दीपा भाकुनी, चन्दन राम व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Check Also

breaking

अल्मोड़ा से बड़ी खबर, बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने खाया विषाक्त पदार्थ, हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। सल्ट विकासखंड में …