Breaking News

अल्मोड़ा में गरजे प्रदेशभर के सरपंच, कैबिनेट मंत्री के बयान पर जताया रोष, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। प्रदेशभर से पहुंचे वन सरपंचों ने बृहस्पतिवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वन पंचायतों को समाप्त करने की सुगबुगाहट व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान पर रोष जताया और शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान छह सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

गांधी पार्क में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरपंच के पद को प्रधान में विलय करने का बयान दिया है, जिससे उन्हें नाराजगी है। सरपंचों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कैबिनेट मंत्री ने बयान वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरपंचों ने 06 सूत्रीय मांगें भी रखी हैं वन पंचायतों को ग्राम पंचायतों के अधीन करने का प्रस्ताव निरस्त करने, वन पंचायत नियमावली में संशोधन एवं पुनर्निर्माण, वन पंचायत सलाहकार परिषद् का गठन करने, मानदेय एवं संसाधनों का प्रावधान, ठेकेदार एवं एनजीओ के हस्तक्षेप से मुक्ति शामिल हैं। सरपंचों ने कहा कि वन पंचायतों को समाप्त करने के प्रयास का सरपंच घोर विरोध करते हैं। इसके बाद चौघानपाटा से शिखर तिराहे तक जुलूस भी निकाला।

सरपंचों के प्रदर्शन व मांगों को समर्थन देने के लिए पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष घनानंद शर्मा, निशा जोशी, बृजेश चंद्र जोशी, प्रेम सिंह, विनोद सिंह, पूरन चंद्र चिल्मोड़ी, प्रेम चंद्र, दिनेश पिलख्वाल, भगवती प्रसाद सती, सुरेंद्र सिंह रावत, कैलाश चंद्र खंडूड़ी, प्रेम कुमार, देवेंद्र राम, बलवंत सिंह नेगी, सुनील प्रसाद तिवाड़ी, केवल सिंह नेगी, प्रताप सिंह बिष्ट, नारायण सिंह, प्रमोद पाठक, मोती सिंह बिष्ट, चंद्र शेखर, गोपाल सिंह बिष्ट, कुवर सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, कैलाश, बालम सिंह, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह कार्की, नंदन सिंह बिष्ट, हेम चंद्र सती, दीप चंद्र बेलवाल, मनोज कुमार सती आदि सरपंच मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …