Breaking News
Oplus_131072

National Games:: अल्मोड़ा की बेटी निशु ने नेटबॉल में जीता कांस्य पदक, लोगों ने दी बधाई

अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की अलग-अलग स्पर्धा में उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना लोहा मनवा रहे है। नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम में शामिल निशु बहुगुणा ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश व जिले का मान बढ़ाया है। महिला टीम व निशु के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद नगरवासियों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

नगर के मकेड़ी व मूल रूप से ग्राम ढैली निवासी निशु बहुगुणा वर्तमान में एसएसजे विवि में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और एनसीसी की सीनियर कैडेट हैं। उनके पिता लक्ष्मीदत्त बहुगुणा तथा माता राधा देवी हैं जबकि भाई चदंन बहुगुणा भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं। एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा विवि खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों को भविष्य बनाने के लिए तैयार कर रहा है।

उनकी इस उपलब्धि पर मेयर अजय वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, डीएम आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा, एसएसजे विवि के कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, बिट्टू कर्नाटक, दर्शन रावत, देवाशीष नेगी, राजन जोशी, लीला बोरा, कैलाश गुरुरानी, अजय वर्मा, अमिह साह, सौरभ वर्मा, मनोज जोशी, त्रिलोचन जोशी, देवेश बिष्ट, मनोज सनवाल सहित नगरवासियों व खेलप्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …