वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे..
अल्मोड़ा। नगर में बीती रात एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कार चालक फरार हो गया। कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मामला शनिवार देर रात का है। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में उन्होंने कहा कि जाखन देवी आरा मशीन के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। सीसीटीवी कैमरे में इस घटना का फुटेज व उन्होंने पुलिस को सौंपा है। उन्होंने पुलिस ने संबंधित कार चालक को पकड़कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें
सनसनी: सड़क किनारे मिला भ्रूण, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
सभासद अमित साह ने कहा कि जाखनदेवी क्षेत्र में कई स्कूल है। जहां पढ़ने के लिए छोटे-छोटे बच्चे इसी सड़क मार्ग से आते जाते है। लेकिन चौपहिया व दोपहिया वाहन चालक काफी तेज गति से इस सड़क से इधर उधर गुजरते है। जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता है। उन्होंने पुलिस से मांग की हैं कि जाखनदेवी में दिन में एक पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई जाये और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
इस मौके सभासद अमित साह मोनू के अलावा वीरेंद्र सिंह जीना, गौरव पांडे, जुगल किशोर पांडे, नरेंद्र सिंह बिष्ट, धीरज कनवाल आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें
Ukraine Russia Crisis: अल्मोड़ा की बेटी भी यूक्रेन में फंसी, एसएसपी ने लोगों से की यह अपील