अल्मोड़ा। युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में उत्तराखंड के कई छात्र-छात्राएं फंसे हैं। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट है। हर जिलो से यूक्रेन में फंसे छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक छात्रा अल्मोड़ा की भी है। अल्मोड़ा नगर के ब्राइट इंड कॉर्नर निवासी लिपिका चौहान यूक्रेन के निप्रो शहर में मेडिकल की पढ़ाई करने गयी। लेकिन रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़े युद्ध के बाद वह वहां फंसी पड़ी है।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यूक्रेन में चल रहे संकट में फंसे भारतीयों को लेकर वह विगत दो दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से विवरण देने की अपील कर रहे थे। जिसके बाद यह मालूम चला है कि यूक्रेन में अल्मोड़ा की एक छात्रा भी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गयी थी, जो वहां फंसी हुई है। यह जानकारी आगे शासन को भेज दी गयी है। छात्रा लिपिका चौहान को सकुशल यूक्रेन से यहाँ लाने का प्रयास किया जा रहा है।
एसएसपी ने जिले के लोगो से अपील की है कि अगर किसी के बच्चे या रिश्तेदार यूक्रेन में फंसा हुए है तो वह 112 नंबर पर या फिर अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय में संपर्क उसकी जानकारी दें और ऐसे संकट की घड़ी में परिजन धैर्य बनाएं रखे।