डेस्क। कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक देने लगा है। चौथी कक्षा की एक छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने से शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्कूल बंद करवा दिया गया है।
दरअसल, देहरादून के कर्जन रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक चौथी क्लास की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि छात्रा तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थीं। ऐसे में अन्य बच्चों में संक्रमण की आशंका कम है।
ये भी पढ़ें-
अल्मोड़ा- (बड़ी खबर): इस तिथि को होगी मुक्ति दत्ता की संपत्ति की नीलामी.. पढ़ें पूरी खबर
शनिवार को स्कूल पूरी तरह बंद कर सेनेटाइज किया गया। रविवार को भी सेनेटाइज होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल में कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद शनिवार और रविवार को स्कूल बंद किया गया है। सेामवार को स्थितियों को जायजा लेने के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा। अन्य सभी स्कूलों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।