अल्मोड़ाः जगदीश हत्याकांड के बाद चारों तरफ आक्रोश है। बीते दिनों यह जांच अब राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हो गई है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राॅय रविवार को स्वयं घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें
कानूनी संरक्षण के अभाव में मारा गया जगदीश? जानिए दंपति की सुरक्षा पर क्या बोली पुलिस
एसएसपी राजस्व क्षेत्रांतर्गत सेलापानी, भिकियासैंण पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने विवेचना अधिकारी सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा को घटना की जांच गहनता से करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि घटना के प्रत्येक बिंदु को बारीकी से जांचा परखा जाए। यदि घटना घटित करने में और भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं। तो उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़ें
Jagdish murder case: पुलिस पर लग रहे आरोपों पर SSP ने दी सफाई, जानें क्या कहा
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz