महिला सुरक्षा, साईबर अपराध व ड्रग्स सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेकर करें त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
अल्मोड़ा: पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने सभी थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों को महिला सुरक्षा, ड्रग्स व साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रग्स के मामले में आरोपियों पर उनकी संपत्ति जब्त करने व गैंगस्टर एक्ट के तहत व कार्रवाई को लेकर जारी एसओपी का कड़ाई से पालन करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि साइबर क्राइम से जुड़े जो भी शिकायत थाना या चौकी में आती है उसका शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ता को बार बार थानों व चौकियों के चक्कर न लगवाने पड़े इसका भी ध्यान रखा जाए।
एसएसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा, महिला अपराध, बाल अपराध व मानव तस्करी आदि अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नगरों, कस्बों, गावों व स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं, छात्र—छात्राओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दें।
साईबर अपराध के मामलों में थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए एसएसपी रॉय ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साईबर ठगों द्वारा हड़पी गयी धनराशी की रिकवरी हेतु तत्काल सम्बन्धित को पत्राचार कर जनपदीय साईबर से सहायता प्राप्त कर आवश्यक करते हुए पीड़ित व्यक्ति की धनराशि वापस कराने के लिए हरसंभव प्रयास करें। एसएसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता को थाना व चौकियों को बार-बार चक्कर न काटना पड़े इसका थाना व चौकी अधिकारी खासा ध्यान रखें।
इस दौरान एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को नशा कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही। एसएसपी ने कहा कि नशा माफियाओं के संपत्ति जब्तीकरण व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई को लेकर जारी एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाए और सभी थानों में गठित एएनटीएफ टीम को सक्रिय करें जिससे नशा कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सकें, पूर्व में नशे के मामलों में गिरफ्तार अपराधियों के रिकार्ड की स्कूटनी करते हुए उनके द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी धनराशि/सम्पत्ति की तस्दीक कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें। गैगस्टर एक्ट में जारी एसओपी के अनुसार कार्यवाही कर पालन करें।
इस दौरान एसएसपी ने प्रत्येक थानों, शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों की समस्यायें पूछी। साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
नशेड़ियो व अराजक तत्वों पर कार्रवाई जारी रखे: एसएसपी
अपराध गोष्ठी में एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल समय में छात्राओं के साथ छेड़खानी व गलत हरकत करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों व उत्पात मचाने वालों पर कार्यवाही पूर्ववत जारी रखने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद-
अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत टी.आर. वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ओशीन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, निरीक्षक अभिसूचना इकाई कमल कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक अजय लाल साह, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐठानी, कविंद्र समेत जनपद के सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी—कर्मचारी मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/