सूचना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचा पुलिस बल
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किसी बात को लेकर सुरक्षा गार्ड व छात्र नेताओं के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में बवाल कर दिया। सुरक्षा गार्ड व छात्र नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने एक छात्र नेता की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। वही, छात्र नेताओं का आरोप है कि घटना के दौरान एक सुरक्षा गार्ड ने अपने बंदूक से गोली भी चलाई।
ये भी पढ़ें
कुमाऊं: सड़क हादसे में 23 साल के पैरा कमांडो की मौत, शादी समारोह में शामिल होने छुट्टी पर आया था घर
ये भी पढ़ें
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: अचानक बाजार में आ गया बाघ(Tiger), मची दहशत.. कुछ देर बाद हो गई मौत
इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी में दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल यूनिवर्सिटी पहुंच गया है। वही, इस घटना में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल बताए जा रहे हैं।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बहाली की मांग कर रहे। छात्र छुट्टी का दिन होने के बावजूद छात्रों ने छात्र संघ भवन पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की। इस दौरान यूनिवर्सिटी में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/