इंडिया भारत न्यूज डेस्क: स्कूल बस व बाइक की भिड़ंत में फौजी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। इस दर्दनाक हादसे के मृतक के स्वजन रो बिलख रहे है। पल भर में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के रामनगर में करनपुर इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार ग्राम करनपुर निवासी 23 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग: पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने छत पर चढ़े छात्र, विवि के आदेश को फर्जी बताकर फाड़ा
हिमाचल में पैरा कमांडों के रूप में तैनात था फौजी
हिमांशु मेहरा हिमाचल में पैरा कमांडो के पद पर तैनात था। फौजी परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। घटना के बाद फौजी के परिजनों में मातम मचा हुआ है। वहीं मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/