Breaking News

सोमेश्वर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं वार्षिकोत्सव

अल्मोड़ा: हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर में स्वतंत्रता दिवस व वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वही, बीते वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम सुबह 9 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अवनीन्द्र कुमार जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।​ जिसके बाद जगदीश प्रसाद द्वारा उच्च निदेशक उच्च शिक्षा हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रो. कमला धौलाखंडी, डॉ. सी.पी वर्मा व डॉ. मुकेश पलड़िया ने अपने विचार रखे।

जिसके बाद दोपहर 11 बजे से महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि भुवन चंद्र जोशी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजली जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा स्वतंत्रता सेनानी हुकुम सिंह बोरा के पुत्र किशन सिंह बोरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि भुवन चंद्र जोशी द्वारा महाविद्यालय के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक स्तर से महाविद्यालय की हरसंभव आर्थिक मदद एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कैड़ा ने सभी पदाधिकारियों के साथ ही विद्यार्थियों एवं समस्त प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 के सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कुमकुम भंडारी को तथा सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार पवन पांडे को दिया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राकेश पांडे को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम का संचालन अंग्रेज़ी विभाग के नीरज सिंह पांगती द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छाात्राएं समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

preload imagepreload image
14:40