इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करने के विरोध में मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान नदीम व उनके समर्थकों की पुलिस से काफी धक्कामुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने किसी तरह नदीम अख्तर को हिरासत में लिया।
निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले तमाम राजनीतिक दलों के नेता और प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। इसी बीच बुधवार को उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर नगर निगम सीट से समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने बड़ा कदम उठा लिया। उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर आत्मदाह का प्रयास किया।
नदीम अख्तर ने अपने चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पहले ही प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसीलिए पुलिस पहले से ही महाराणा प्रताप चौक पर अलर्ट थी। बुधवार को जैसे ही नदीम अख्तर ने अपने समर्थकों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया तो पुलिस ने सूझबूझ से नदीम अख्तर को रोका और हिरासत में लिया।
नदीम अख्तर का आरोप है कि काशीपुर नगर निगम के बैल्जूड़ी क्षेत्र के 403 मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया है, जबकि ये क्षेत्र साल 2018 में ही काशीपुर नगर निगम के परिसीमन में शामिल हो चुका है। नदीम अख्तर का कहना है कि वो इस मामले कही बार प्रशासन के सामने भी उठा चुके है। इस मामले में सारी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। फिर भी बैल्जूड़ी क्षेत्र के 403 मतदाताओं का नाम काशीपुर नगर निगम की वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।