Breaking News
Oplus_131072

बड़ी खबर:: मिठाई और 500 का नोट बांटते पकड़ा गया समर्थक, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज

 

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: नगर निकाय चुनाव के ठीक पहले दिन वोटरों को प्रलोभन देने का एक मामला सामने आया है। प्रत्याशी के समर्थक को मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में मिठाई के साथ 500 रुपये का नोट रखकर बांटते हुए पकड़ लिया गया। वोटरों को प्रलोभन देने के मामले पर प्रत्याशी समर्थक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत आईटीआई थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पुलिस ने सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-3 बासियों वाला मंदिर के पीछे जसपुर खुर्द निवासी संजय पुत्र हरकरन सिंह पर कार्रवाई की है। आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक, संजय अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में मिठाई के साथ 500 रुपये का नोट रखकर बांटते हुए पाया गया।

 

 

पुलिस ने संजय के कब्जे से कुल 8 मिठाई के डिब्बे बरामद किए हैं। जिसमें से 4 डिब्बों में मिठाई के साथ 500-500 रुपए के नोट यानी कुल 2000 रुपए बरामद किए गए। अन्य 4 डिब्बों में सिर्फ मिठाई बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में संजय ने बताया कि उक्त मिठाई के डिब्बे उसके द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने हेतु मतदाताओं को बांटे जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, संजय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उक्त वार्ड पर कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …